Friday, October 13, 2023

Tritiya Charan/ Swarn Pankh testing camp 2023 at KV 4 Jalandhar cantt









केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 4, जालंधर छावनी

कब एवम् बुलबुल शिविर

तृतीय चरण (स्वर्ण पंख) परीक्षण शिविर 2023-24

दिनांक - 12 /10/2023 से 13/10/2023

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 जालंधर छावनी में स्काउट एवं गाइड के अंतर्गत प्राथमिक विभाग में कब और बुलबुल के तृतीय चरण के लिए परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।  इसके अंतर्गत कुछ गतिविधियों को संपन्न किया गया

 पहले दिन शिविर का शुभारंभ प्राचार्य महोदय श्री कर्मबीर सिंह जी के द्वारा किया गया। नन्हीं बुलबुलों ने घेरा गीत और कब द्वारा विशेष तालियों के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया। स्कार्फ पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। शिविर की प्रभारी महोदया श्री मती जसविंदर कौर जी ने स्वागत करते हुए अतिथियों को शिविर की गतिविधियों से परिचित करवाया और इसके साथ ही प्राचार्य जी द्वारा कब और बुलबुलों को आशीर्वचनों के साथ शिविर के लिए प्रेरित किया गया।

 शिविर की शुरुआत कब बुलबुल प्रार्थना के माध्यम से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने दिवाली पर्व के लिए ग्रीटिंग कार्ड बनाया। और "बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट" विषय पर अलग अलग उपयोगी चीजें बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसके बाद श्री मती सोनी कुमारी जी ने कब और बुलबुल प्रतिभागियों को प्राथमिक सहायता के विषय में बताया। इसके बाद सभी कब और बुलबुल प्रतिभागियों का मौखिक परीक्षण लिया गया जिसमें सभी बच्चों ने पूरे जोश के साथ भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन  किया।

दूसरे दिन प्रतिभागियों को वुड क्राफ्ट साइन एवं ट्रैफिक साइंस के बारे में जानकारी दी गईलॉग बुक चेकिंग, यूनिफॉर्म चेकिंग एवं रोड सेफ्टी पर छोटा सा नाटक आयोजित किया गया प्रतिभागियों को दोनों दिन अल्पहार दिया गया

शिविर रोचक, रोमांचक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक भी रहा।




 

No comments:

Post a Comment